छापा V/s छाता पर पलटवार : मरकाम ने कहा – मोदी के पीएम बनने के बाद भाजपा की सोच और विचार शैली स्तरहीन

Update: 2023-02-28 14:11 GMT

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की छतरी पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के बयानों पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार किया है. मरकाम ने यहां तक कह दिया कि जब से मोदी पीएम बने हैं, उसके बाद भाजपा की सोच और विचार शैली स्तरहीन हो गई है.

मरकाम ने कहा, देश के प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठा हुआ व्यक्ति अपने भाषण में इतना स्तरहीन बातें करेगा, इसका किसी ने कल्पना नहीं की थी. उनके पीछे भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उसी प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमार हैं. लंबे अरसे से उनकी तबीयत खराब है. उनका इलाज चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे स्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें छाते की आवश्यकता नहीं थी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए स्वास्थ्यगत कारणों से छाता लगाया गया था. अपमान करना भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है. कांग्रेस तो अपने अध्यक्षों का सम्मान करती है. पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार से नरेंद्र मोदी के साथ चलने का प्रयास करते हुए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा को बड़े ही गंदे तरीके से अभद्रतापूर्वक खींच कर अमित शाह ने पीछे किया था. उस समय का वीडियो आज भी वायरल है. पीएम मोदी और भाजपा नेताओं को अमित शाह द्वारा जयप्रकाश नड्डा को धकियाते हुये फोटो को देखना चाहिए और मनन करना चाहिए कि क्या शाह ने जो किया था, वह भाजपा अध्यक्ष का अपमान था या उनकी शान बढ़ाने वाला था?

मरकाम ने कहा, प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं है. प्रधानमंत्री में साहस नहीं है कि वे कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे पाएं. प्रधानमंत्री की अडानी के घोटाले पर उठाए गए सवालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए राजनैतिक मर्यादाओं को तार-तार कर अब कांग्रेस अधिवेशन में नेताओं के कपड़े, उठने-बैठने और चलने के ढंग पर टिप्पणी कर रहे हैं. भाजपा का आईटी सेल अथितियों के स्वागत के लिए पहनाई गई माला को सोने की माला बताने में लगा है. प्रधानमंत्री अतिथितियों की छतरी और जैकेट पर भाषण दे रहे हैं. यह भाजपा की बौखलाहट का प्रतीक है.

Tags:    

Similar News