रमन करेंगे कर्नाटक में चुनाव प्रचार : पूर्व सीएम को कर्नाटक में मिली चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, तीन बार के विधायक के पक्ष में करेंगे प्रचार

Update: 2023-04-24 08:18 GMT

रायपुर. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को कर्नाटक में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. वे 25 और 26 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे चुनाव प्रचार के साथ प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 25 और 26 अप्रैल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु विधानसभा की बोमनहल्ली सीट पर प्रचार के लिए पहुंचेंगे.

यहां पिछले 3 बार के विधायक भाजपा प्रत्याशी सतीश रेड्डी एम. के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही विगत 5 वर्षों में सीएम बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर पत्रकार वार्ता में चर्चा करेंगे.

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी कर्नाटक के लिए रवाना हुए हैं. साव को अरसीकेरा और चंद्राकर को नागामंगला विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है. 13 मई को नतीजे आएंगे.

Tags:    

Similar News