CG BJP नेता का आपत्तिजनक पोस्ट: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा के ट्विटर पोस्ट पर श्रीवास के कमेंट से मचा बवाल
रायपुर। कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद आंतरिक लोकतंत्र को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच एक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा के एक ट्विटर पोस्ट पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास के कमेंट से बवाल मच गया। खेरा सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने श्रीवास के जवाब को महिलाओं का अपमान बताया है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी खेरा के कई पुराने विवादित पोस्ट निकाल कर उन्हें रिप्लाई किया है।
इनसे मिलिए, ये हैं @BJP4CGState के प्रवक्ता @GouriShanker_CG
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 19, 2022
प्रधानमंत्री की बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, इसीलिए महिलाओं से ऐसे बोलते है।
यही संस्कार दिए हैं आप लोगो ने @drramansingh जी? @ArunSao3 जी?
वैसे इन्हें अग्रिम बधाई क्योंकि ऐसी भाषा शैली पर इनको प्रमोशन मिलेगा! pic.twitter.com/1ZTUOlADen
कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बुधवार को नतीजे आए। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्हें बधाई देते हुए खेरा ने पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि आपके नेतृत्व में पार्टी पूरी ताकत से इस दमनकारी सरकार के खिलाफ लड़ेगी। इसके जवाब में श्रीवास ने लिखा, 'राधिका जी आप ताकत से खड़ी तो हो जाती हैं ना।'
इसके बाद खेरा ने स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट किया, 'इनसे मिलिए ये @BJP4CGState के प्रवक्ता हैं। प्रधानमंत्री की बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, इसलिए महिलाओं से ऐसे बोलते हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को टैग करते हुए खेरा ने पूछा है कि क्या यही संस्कार दिए हैं आप लोगों ने।'
इसके बाद श्रीवास ने भी जवाब दिया, 'राधिका जी आए दिन डिबेट में प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं के बारे में सड़क छाप भाषा का प्रयोग करने वाले ये बताएं कि गलत क्या लिखा है? अलका लांबा की योगी आदित्यनाथ के लिए किया गया कमेंट भूल गए?'
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने लिखा है कि अशिष्टता भाजपा की पहचान बन गई है।