BJP मीडिया की जंबो टीम : चुनाव से पहले भाजपा ने बनाई मीडिया की बड़ी टीम, हर जिले और विधानसभा में प्रभारी और सह प्रभारी का ऐलान
Chhattisgarh Assembly Election 2023
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले भाजपा ने मीडिया की जंबो टीम बनाई है. हर जिले और विधानसभा के लिए प्रभारी और सह प्रभारी घोषित किए गए हैं. 12 प्रवक्ता और 31 मीडिया पैनलिस्ट पहले ही काम कर रहे हैं. भाजपा ने विधानसभा स्तर पर सरकार को घेरने की रणनीति के साथ ये नियुक्तियां की हैं. जल्द ही सभी की बैठक लेकर टिप्स भी दिए जाएंगे.
अक्टूबर-नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य सरकार को घेरने के लिए भाजपा लगातार अभियान चला रही है. इसे और ज्यादा आक्रामक बनाने के लिए जिले और विधानसभा स्तर पर मीडिया प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. हर जिले और विधानसभा में दो-दो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिससे बेहतर ढंग से काम हो सके.
प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि राज्य सरकार की गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को सामने लाने के लिए हर जिले व विधानसभा स्तर पर टीम का गठन किया गया है. कांग्रेस जो वादे कर सत्ता में आई, उन वादों को तोड़ दिया और लोगों के बजाय अपना जेब भरने में लगी हुई है. प्रदेश संगठन के साथ मिलकर मीडिया के सभी साथी वादाखिलाफी और गड़बड़ियों को सामने लाएंगे.