बड़ी खबर भानु में 39 प्रत्याशी: उपचुनाव में पहली बार 39 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया, अंतिम दिन देर शाम तक हुए नामांकन

Update: 2022-11-17 16:15 GMT

कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में पहली बार 39 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें 33 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। पहली बार देर शाम तक नामांकन जमा करने की प्रक्रिया चलती रही और कलेक्टोरेट में भारी गहमागहमी दिखी। शुक्रवार को सभी आवेदनों की स्क्रूटनी होगी और 21 तारीख को नाम वापसी का अंतिम दिन है। यदि इतने उम्मीदवार बने रहे तो पहली बार होगा कि उपचुनाव में तीन मशीनें रखनी होंगी।


छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने बड़ी नामांकन रैली के साथ आवेदन जमा किया। स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के नामांकन के लिए सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे, जबकि भाजपा के सभी दिग्गज नेता ब्रह्मानंद नेताम के नामांकन में पहुंचे थे। इसके बाद चारामा में चुनावी सभा में भी हिस्सा लिया।


इन दोनों दलों से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों ने ध्यान आकर्षित किया। दरअसल, सर्व आदिवासी समाज ने हर गांव से एक प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया था। दो दिन पहले बड़ी संख्या में लोग नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद आरक्षण के मुद्दे पर आर्थिक नाकेबंदी थी, इसलिए ज्यादा लोग नहीं आए, लेकिन आज पूरी भीड़ नामांकन जमा करने के लिए पहुंची। आलम यह था कि पहली बार देर शाम तक नामांकन जमा किए गए। अभ्यर्थियों को टोकन बांटे गए थे। इस तरह कुल 39 नामांकन दाखिल हुए हैं।


ये हैं उम्मीदवारों के नाम

जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है, उनमें भाजपा से ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस सावित्री मंडावी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जलींधर जुर्री, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी घनश्याम जुर्री, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया शिवलाल पुड़ो, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से डायमंड नेताम द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।


इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जीवनराम ठाकुर, लक्ष्मीकांत गावड़े, महत्तम कुमार दुग्गा, रोहित कुमार नेताम, दुर्योधन दर्रो, सेवालाल चिराम, दिनेश कुमार कल्लो, बलराम तेता, रेवतीरमन गोटा, ध्रुव कुमार मण्डावी, सम्पतलाल दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, प्रमेश कुमार टेकाम, जैसिंग नेताम, विष्णु राम कुमेटी, जीवन लाल गावड़े, अर्जुन सिंह, नूतन प्रेम प्रकाश गावड़े, आयनु राम ध्रुव, नागेश कुमार माहला, नंदकुमार गावड़े, देवेन्द्र कुमार मण्डावी, रोशन लाल नेताम, शिवचंद तारम, रामचंद कल्लो, रामनाथ दर्रो, अकबर कोर्राम, दुर्गा प्रसाद बढ़ाई, मनोज कुमार गंगवंशी, गौतम कुंजाम, नागेश्वर कुमेटी, मोतीराम कोरोटी और महेन्द्र कुमार मण्डावी द्वारा भी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

Tags:    

Similar News