CG का नक्शा: बाहरी राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर BJYM का अनोखा विरोध, छत्तीसगढ़ का नक्शा पोस्ट कर पूछा- क्या ढाई करोड़ लोगों में दो कैंडिडेट नहीं मिले

Update: 2022-05-31 18:28 GMT

रायपुर, 31 मई 2022। छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों पर छत्तीसगढ़ के बाहर के नेताओं को उम्मीदवार बनाने पर भाजयुमो ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को पोस्ट ऑफिस से छत्तीसगढ़ का नक्शा पोस्ट कर सवाल किया कि क्या ढाई करोड़ लोगों में से दो लोकल कैंडिडेट नहीं मिले?

राज्यसभा की दो सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था। कांग्रेस से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन इस नामांकन जमा किया। दोनों मूलतः यूपी-बिहार के हैं। इसका विरोध जताने के लिए भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एकात्म परिसर से जय स्तम्भ चौक स्थित मेन पोस्ट ऑफिस तक पैदल मार्च किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ का नक्शा पोस्ट किया।

गोविंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ के लोग जानना चाहते हैं कि क्या उन्हें राज्यसभा भेजने के लिए दो स्थानीय कैंडिडेट नहीं मिले? या अपने निजी फायदे के लिए बाहरी को चुना है। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिले के प्रभारी राजेश पांडे, महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, जिले के उपाध्यक्ष विशाल पांडे, हरिओम साहू, नीरज वर्मा, आलोक शर्मा, अमर अग्रवाल, आशीष आहूजा, शंकर साहू, आयुष शर्मा, भरतकुंड, ए नरेश, योगी साहू, गौतम साहू, जितेंद्र साहू आदि मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News