CG Election 2025: निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू: केंद्रों के बाहर लगी कतार, 44 लाख 74 हजार वोटर चुनेंगे शहर सरकार

CG Election 2025: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। 10 नगर निगम समेत सभी निकायों में सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। प्रशासन की तरफ से भी मतदान को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Update: 2025-02-11 02:32 GMT
CG Election 2025: निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू: केंद्रों के बाहर लगी कतार, 44 लाख 74 हजार वोटर चुनेंगे शहर सरकार
  • whatsapp icon

CG Election 2025: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के 10 नगर निगम समेत 177 निकायों में महापौर, अध्‍यक्ष और पार्षद के चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। निकाय चुनाव में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 22 लाख 525 पुरुष, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 थर्ड टेंडर के मतदाता शामिल हैं। 5 वार्डों में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा हे। 5 हजार 970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने 1531 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान के रुप में चिन्हित किया गया है।

ईवीएम के जरिये होगा रहा मतदान

नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस बार ईवीएम के जरिये वोटिंग कराया जा रहा है। इससे मतदान की प्रक्रिया तेजी से होने की उम्‍मीद है। वोटो की गिनती 15 फरवरी को होगी।

Tags:    

Similar News