CG Election 2025: एक और बीजेपी पार्षद प्रत्याशी की जीत: कांग्रेस के कैंडिडेट ने नाम वापस लिया..
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को एक और वार्ड में मतदान से पहले ही जीत मिल गई है। यह जीत कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने की वजह से मिली है।
CG Election 2025: रायपुर। रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 से बीजेपी प्रत्याशी पूनम दिवेश सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष सोलंकी के खिलाफ कांग्रेस ने शीला साहू को टिकट दिया था। बताया जा रहा है कि आज नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोलंकी को बधाई दी है। बता दें कि कटघोरा, कोरबा और बिलासपुर एक-एक वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं।