CG Election 2025: बैज के गांव में भी हार गई कांग्रेस: गढ़िया में बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशी ने जीता सरपंच का चुनाव

CG Election 2025: कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज अपने गृह ग्राम की पंचायत भी नहीं बचा पाए। बैज के गांव में बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशी ने सरपंच का चुनाव जीत लिया है।

Update: 2025-02-22 06:54 GMT
CG Election 2025: बैज के गांव में भी हार गई कांग्रेस: गढ़िया में बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशी ने जीता सरपंच का चुनाव
  • whatsapp icon

CG Election 2025: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी एक के बाद एक कांग्रेस के गढ़ ध्‍वस्‍त हो रहे हैं। प्रदेश में भगवा की लहर ऐसी चल रही है कि कांग्रेस के दिग्‍गज अपने गृह क्षेत्र की सीट भी नहीं बचा पा रहे हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज के क्षेत्र में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैच का बस्‍तर के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम गढ़‍िया के रहने वाले हैं। गढ़‍िया ग्राम पंचायत हैं। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 20 फरवरी को गढ़‍िया में मतदान हुआ। जहां सरपंच पद पर बीजेपी समर्थित भरत कश्यप 504 वोट से जीत दर्ज की है। कश्‍यप को सर्वाधिक 1031 वोट मिले। वहीं पूर्व सरपंच पारो कश्यप के पति वर्तमान कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रमेश कश्यप को 527 वोट मिले। गढ़‍िया पंचायत में सरपंच पद के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें एक पूर्व सरपंच रायधर मौर्य भी शामिल थे।

Tags:    

Similar News