CG कांग्रेस प्रभारी बिताएंगे 15 दिन: दो दिन में दर्जनभर विभागों की समीक्षा, अधूरे काम पर लगी फटकार
खैरागढ़ उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद संगठन को एक्टिव करने के निर्देश
रायपुर, 15 अप्रैल 2022। सीएम भूपेश बघेल के 90 विधानसभाओं के दौरे में निकलने से पहले कांग्रेस ने सभी मोर्चा-विभागों को एक्टिव होने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एआईसीसी के सचिव व प्रदेश के प्रभारी सचिव सप्तगिरि उल्का ने दो दिनों में दर्जनभर मोर्चा-विभागों की बैठक ली। ज्यादातर को अधूरे काम और अधूरी जानकारियों के लिए फटकार लगी है। एक अहम जानकारी यह भी सामने आ रही है कि एआईसीसी ने अब चुनावी तैयारियों के लिए दोनों प्रभारी सचिवों को छत्तीसगढ़ में हर महीने 15-15 दिन बिताने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी सचिव ने जो टास्क दिया उसमें पिछड़ गए मोर्चा, संगठन व विभाग के नेता
प्रभारी सचिव सप्तगिरि उल्का ने राजीव भवन में गुरुवार और शुक्रवार को मैराथन बैठकें लीं। गुरुवार को संचार विभाग, सेवादल, महिला कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति, डाटा एनालिटिक्स, सोशल मीडिया और रिसर्च विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली। वहीं, शुक्रवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ, विधिक विभाग आरटीआई विभाग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की बैठक ली। इस दौरान प्रभारी सचिव ने अधिकांश प्रमुखों के परफार्मेंस पर नाराजगी जताई। सभी को संगठन से मिले टास्क को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अगली बैठक तक तैयारियों के साथ आने कहा है। आज बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे, कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चावला, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सहित मोर्चा-प्रकोष्ठ के प्रमुख मौजूद थे।