CG Assembly Winter Session: स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह को सदन ने दी बधाई: जानिये.. धर्मजीत की क्‍यों हुई मिथुन चक्रवर्ती से तुलना

CG Assembly Winter Session:

Update: 2024-12-19 08:17 GMT

CG Assembly Winter Session: रायपुर। स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह को सदन में आज बधाई दी गई। स्‍पीकर के रुप में डॉ. रमन सिंह का कार्यकाल आज एक वर्ष का हो गया है। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने डॉ. रमन को बधाई दी। इसके बाद डिप्‍टी सीएम अरुण साव, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप समेत अन्‍य नेताओं ने भी उन्‍हें बधाई दी। डॉ. रमन सिंह ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

Full View

प्रश्‍नकाल में आज पहला सवाल धर्मजीत सिंह का था। उनका नाम पुकारते हुए स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह ने उनके परिधान पर टिप्‍पणी की, कहा कि आज आप विशेष परिधान में आए हैं। इस पर संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्‍यप ने कहा कि धर्मजीत सिंह के इस परिधान ने मिथुन चक्रवर्ती की याद दिला दी। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती जी अभी चल फिर नहीं पा रहे हैं, लेकिन ये अंदर- बाहर पूरी तरह एक्टिव हैं। इस पर कश्‍यप ने कहा कि ये हमारे रितिक रौशन हैं। धर्मजीत सिंह ने स्‍पीकर से कहा कि आपका एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में यह ड्रेस पहल कर आया हूं।

Full View

Tags:    

Similar News