खैरागढ़ में बुलडोजर: मंत्री अमरजीत ने भाजपा के जीतने पर दी इस्तीफे की चुनौती, साय का ट्वीट- कांग्रेस को हराइए एकमुश्त मिलेगा धान बोनस
उपचुनाव में सियासी पारा चढ़ा, भगवा और बुलडोजर से इस्तीफे तक पहुंची राजनीति
रायपुर, 09 अप्रैल 2022। खैरागढ़ उपचुनाव में सियासी पारा अब पूरे उफान पर है। सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को सुबह भगवा झंडे पर भाजपा समेत पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और एमपी के सीएम शिवराज सिंह पर कटाक्ष किया। वहीं, दोपहर बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट ने बहस के लिए एक नया विषय दे दिया। बृजमोहन ने लिखा- "12 अप्रैल खैरागढ़ की जनता अपनी उंगलीयों से बुलडोजर On करेगी! 16 अप्रैल कांग्रेस सरकार का अहंकार, इस बुलडोजर से कुचल दिया जाएगा!"
इसी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उपचुनाव में भाजपा का।प्रत्याशी जीतेगा तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। थोड़ी देर बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन का जवाब आया कि वे अपना इस्तीफा तैयार रखें। इधर, एक और मजेदार ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया कि कांग्रेस को हराएं और एकमुश्त बोनस पाएं।