Bilaspur News: आरक्षण के बाद तस्वीर हुई साफ, बिलासपुर जिला पंचायत में महिलाओं का रहेगा दबदबा
Bilaspur News: बिलासपुर जिला पंचायत की राजनीति में संभावनाएं टटोलने वाले पुरुष दावेदारों के लिए मौजूदा आरक्षण प्रक्रिया किसी झटके से कम नहीं है। आरक्षण के बाद जो उभरकर सामन आई राजनीतिक तस्वीर पर नजर डालें तो इस बार बिलासपुर जिला पंचायत में महिलाओं का दबदबा रहेगा। 17 सीटों वाली जिला पंचायत में 10 महिला सदस्य नजर आएंगी। जाहिर है पूरे पांच साल इनके इशारों पर ही राजनीति चलेगी। देखें जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की स्थिति
Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिला पंचायत में चुनाव के बाद से लेकर पूरे पांच साल तक महिलाओं की राजनीति चलेगी और दबदबा भी इसी अंदाज में रहेगा। बुधवार को हुए आरक्षण के बाद जो स्थिति सामने आई है उसमें 17 सीटों वाली जिला पंचायत में इस बार महिलाओं की संख्या 10 रहेगी। मतलब साफ है जिला पंचायत में आधी आबादी का दबदबा और कब्जा रहेगा। जिले की सरकार चलाएंगी और विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएंगी।
जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।आधिकारिक जानकारी भी सामने आ गई है। आरक्षण की प्रक्रिया और इस दौरान निकाली गई लाटरी के बाद जिला पंचायत की तस्वीर साफ हो गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चार, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए तीन और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक सीट आरक्षित की गई है। नौ सीटें अनारक्षित के कोटे में गई है। महिलाओं के नजरिए से देखें तो ओबीसी के लिए आरक्षित चार सीटों में से दो ओबीसी फ्री है, मतलब इसमें महिला व पुरुष कोई भी उम्मीदवार लड़ सकते हैं। दो सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई है। इसी तरह एसटी के लिए तीन सीटें रिजर्व है। इसमें एक सीट फ्री है और दो सीटें महिलाओं के लिए। ओबीसी के लिए एक सीट तय की गई है, यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। नौ सामान्य सीटों में पांच सीटें महिलाओं के लिए व चार सीटें फ्री रहेंगी। मसलन इन चार सीटों पर महिला व पुरुष दोनों से कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं।
सात सीटें फ्री
ओबीसी,एससी,एसटी व सामान्य के लिए आरक्षित सात सीटें फ्री रखी गई है। इन सीटों पर जिस वर्ग के लिए आरक्षित की गई है उसमें महिला व पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकेंगे।