बिग ब्रेकिंगः बीजेपी नेता नंदकुमार साय कुछ देर में करेंगे कांग्रेस प्रवेश, राजीव भवन में गहमागहमी, लेंगे प्राथमिक सदस्यता

Update: 2023-05-01 05:36 GMT

रायपुर। भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीनियर आदिवासी नेता नंद कुमार साय कांग्रेस प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके लिए वे कांग्रेस भवन पहुंच चुके हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे।

कल उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए सारे पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके कांग्रेस प्रवेश की अटकलें लगाई जा रही थी। आज वह कांग्रेस में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कल पोस्ट कर आरोप भी लगाया था कि भाजपा के लोग ही उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश कर रहे हैं। इसलिए अपनी गरिमा की रक्षा के लिए वे भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं।

कांग्रेस में आज प्रवेश के लिए प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। यहां थोड़ी देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचने वाले हैं

जिसके बाद वे नंदकुमार साय को कांग्रेस प्रवेश करवाएंगे। इसके लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है। ट्वीट में बताया गया है कि आज 1 मई को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रख्यात व्यक्ति कांग्रेस में प्रवेश करेंगे। अभी तक के कार्यक्रम में मंत्री मोहम्मद अकबर व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय पहुंच गए हैं। और बाकी नेताओं के आने का सिलसिला जारी है।

नंद कुमार साय भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरा रहे थे। वह छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष भी रहे व पूर्व में मध्य प्रदेश भाजपा व छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह उत्तरी छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। पहली बार वे अविभाजित मध्यप्रदेश में तपकरा सीट से विधायक चुने गए थे। कल उन्होंने इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है, जिसके कारण मैं आहत महसूस कर रहा हूं।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब लगभग 6 महीने का ही समय शेष है. भाजपा के बड़े नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए पसीना बहा रहे हैं. ऐसे समय में अचानक नंदकुमार साय जैसे बड़े नेता के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप है. सियासी गलियारे में यहां तक खबरें हैं कि साय ने सीएम हाउस में सीएम भूपेश बघेल से भेंट की है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक टेक्स्ट मैसेज भी वायरल है, जिसमें लिखा है कि देर रात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीटिंग में महत्वपूर्ण नेता का कांग्रेस प्रवेश हो सकता है. साय का इस्तीफा सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि महत्वपूर्ण नेता साय ही हैं. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है, "नंदकुमार साय जी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है. वह पार्टी के बेहद वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी काे आगे बढ़ाने में उनका सक्रिय योगदान रहा है. अभी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. आगे उनसे बात कर कोई गलतफहमी होगी तो जरूर दूर करने का प्रयास करेंगे.'

Tags:    

Similar News