Bhagwandas Sabnani Biography: भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से भगवानदास को bjp ने उतारा
Bhagwandas Sabnani Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। भोपाल की सात में से 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद भाजपा ने शनिवार को आखिरी दक्षिण पश्चिम सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया...
Bhagwandas Sabnani Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। भोपाल की सात में से 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद भाजपा ने शनिवार को आखिरी दक्षिण पश्चिम सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया। भगवान दास सबनानी को टिकट देकर भाजपा ने भोपाल के सिंधी वोटरों को साधने का दांव चला है।
दरअसल कांग्रेस ने हुजूर विधानसभा सीट पर सिंधी प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी को टिकट दिया है। सबनानी का नाम भी हुजूर विधानसभा सीट पर चल रहा था, लेकिन भाजपा ने यहां पर अपने वर्तमान विधायक रामेश्वर शर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है। सिंधी समाज के प्रत्याशी नहीं उतारने से भाजपा को भोपाल में नुकसान हो सकता था। इसलिए अब भाजपा ने दक्षिण पश्चिम सीट पर सबनानी को सीट देकर सिंधी वोटरों को साधने का दाव चला है।
Personal Detail
नाम : भगवानदास सबनानी
विधानसभा : हुजूर (भोपाल)
पार्टी: कांग्रेस (अब बीजेपी)
पिता का नाम : कोटुमल सबनानी
उम्र: 42 वर्ष
शिक्षा : 12वीं पास बी.कॉम (द्वितीय वर्ष)
Criminal Case | आपराधिक इतिहास
सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं लागू अन्य विवरण
1: 147, 353 प्रकरण क्रमांक 1444/98 दिनांक 19.12.08, न्यायालय श्री. पी.सी.गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
2 : 147, 353, 446 प्रकरण क्रमांक 5263/02 दिनांक 10.12.08, न्यायालय श्री. विवेक सिंह रघुवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
3 : 147, 353, केस नंबर 114/07 दिनांक. 06.11.06, न्यायालय श्री अरुण सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
4: 147, 336, 427 प्रकरण क्रमांक 1101/03 दिनांक 19.11.08, न्यायालय पी.सी.गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
5 : 147, 336, 427 केस नंबर 1970/05 दिनांक. 30.12.08, न्यायालय श्री के.के.शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी