Anonymous MLA of CG: CG के गुमनाम विधायक: क्या आप जानते हैं, कौन हैं बोदा, हीरा, पीलू, डोरा और डूमर...आइए आज जान लेते हैं

Anonymous MLA of CG: 1951 में जब पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए थे, तब उसमें चुने गए गुमनाम विधायक, जिन्हें अब भाषणों में भी याद नहीं किया जाता.

Update: 2023-10-13 07:20 GMT
Anonymous MLA of CG: CG के गुमनाम विधायक: क्या आप जानते हैं, कौन हैं बोदा, हीरा, पीलू, डोरा और डूमर...आइए आज जान लेते हैं
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। क्या आपको पता है कि राज्य के दक्षिणी हिस्से के सबसे अंतिम छोर पर कौन सी विधानसभा सीट है? इस सीट पर कौन विधायक हैं? जी हां, आपका जवाब सही है. अंतिम छोर की सीट या अंतिम नंबर की सीट कोंटा है. यहां से कवासी लखमा विधायक हैं. पर क्या आप जानते हैं कि बोदा कौन हैं? हीरा शाह कौन हैं? पीलू और डोरा कौन हैं? बस्तर संभाग की राजनीति में सक्रिय युवा और बड़ी संख्या में पुराने नेताओं को भी इस बात की जानकारी होगी कि 1951 में जब चुनाव हुए थे, तब बस्तर क्षेत्र की कितनी सीटें थीं और कौन-कौन विधायक चुने गए थे. ऊपर जिन नामों का हमने उल्लेख किया, दरअसल वे सभी विधायक रह चुके हैं. अपनी सीटों के पहले विधायक जिन्हें भाषणों में याद रखना तो ठीक से नाम भी नहीं जानते होंगे।

आइए पहले नाम ही जान लें...

सीट 

 विधायक

 पार्टी

दंतेवाड़ा

  बोदा

 निर्दलीय

बीजापुर

 हीरा 

 कांग्रेस

सुकमा 

पीलू 

 निर्दलीय

चित्रकोट 

 डोरा 

निर्दलीय

जगदलपुर 

डूमर 

  निर्दलीय


विद्यानाथ

  निर्दलीय

केशकाल 

 राजमन 

 निर्दलीय

नारायणपुर 

रामेश्वर

कांग्रेस

कांकेर 

रतन सिंह

 निर्दलीय


महाराजाधिराज बीपी देव

 निर्दलीय


ये सभी पहली विधानसभा चुनाव के विजेता हैं. उस समय कांकेर रियासत के महाराज बीपी देव भी विधायक बने थे, तो बोदा और डोरा जैसे आदिवासी समाज के लोग भी विधायक बने. इनमें एक-दो ही ऐसे हैं, जो दूसरे या तीसरे बार विधायक बने. बाकी सभी एक-एक बार विधायक बने. जब राज्य में चुनावी माहौल गरमाने लगा है और वंशवाद-परिवारवाद या एक ही चेहरे को बार-बार मौका देने पर बहस छिड़ी हुई है, तब ये एक मिसाल हो सकते हैं. उस समय राजनीति सेवा का जरिया था. अब फुल टाइम पेशा है.

बस्तर के दूसरी बार विधायक बनने वाले नेता

विधानसभा चुनाव 1957

बीजापुर – बीआर पामभोई, कांग्रेस

दंतेवाड़ा – शिवराम, कांग्रेस

कोंटा – सोयम जोगा, कांग्रेस

चित्रकोट – सुखड़ू, कांग्रेस

जगदलपुर – 1. महाराजा प्रवीर चंद्र देव, 2. डेरहा प्रसाद, कांग्रेस

नारायणपुर – रामेश्वर, कांग्रेस

केशकाल – सरदुराम, कांग्रेस

कांकेर – 1. प्रतिभा देवी 2. बिसराम, कांग्रेस

आगे पढ़ें, सरगुजा संभाग के पहले विजेता...

विधानसभा चुनाव 1951

मनेंद्रगढ़ – 1. प्रीतम कुर्रे, कांग्रेस 2. ज्वाला प्रसाद निर्दलीय

सामरी – शिवबक्श राम, कांग्रेस

सीतापुर – हरिभजन, निर्दलीय

अंबिकापुर – 1. ठाकुर परसनाथ, निर्दलीय 2. महाराज रामानुज शरण सिंहदेव, कांग्रेस

पाल – 1. भंडारी राम, कांग्रेस 2. धरमपाल, कांग्रेस.

विधानसभा चुनाव 1957

मनेंद्रगढ़ – 1. रघुबर सिंह 2. बृजेंद्र लाल – कांग्रेस

सूरजपुर – 1. महादेव सिंह 2. धीरेंद्र नाथ शर्मा – कांग्रेस

अंबिकापुर – 1. बृजभूषण 2. प्रीतम कुर्रे – कांग्रेस

सीतापुर – हरिभजन सिंह, कांग्रेस

पाल – 1. भंडारी 2. कपिल देव नारायण सिंह, कांग्रेस

जशपुर – 1. राजा विजय भूषण सिंहदेव 2. जोहन – कांग्रेस

Full View

Tags:    

Similar News