57 सीटों पर महिलाएं भाग्‍य विधाता: रायपुर उत्‍तर में सर्वाधिक TG वोटर

छत्‍तीसगढ़ देश के चुनिंदा राज्‍यों में शामिल है, जहां पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्‍या अधिक है।

Update: 2023-10-14 12:52 GMT


फैक्‍ट फाइल

20360240     कुल वोटर

10120040     पुरुष

10239410     महिला

361208     कसडोल में  वोटर

134541     मनेंद्रगढ़ में वोटर

सबसे ज्‍यादा वोटर वाली सीट कसड़ोल

सबसे कम वोटर वाली सीट मनेंद्रगढ़

CG Voter List: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सरकार किसकी बनेगी यह महिलाएं तय करेंगी, क्‍योंकि राज्‍य में महिला वोटरों की संख्‍या पुरुषों की तुलना में अधिक है। राज्‍य की 90 में से 57 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। कुल वोटर में भी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में 2 करोड़ 36 लाख 240 वोटर हैं। इनमें पुरुष वोटरों की संख्‍या 1 करोड़ 12 लाख 40 है जबकि महिला वोटरों की संख्‍या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 410 है। इस तरह पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्‍या 1 लाख 19 हजार 370 अधिक है।

जानिए... छत्‍तीसगढ़ में TG वोटरों का हाल

TG यानी ट्रांसजेंडर (तृतीय लिंग) वोटरों की कुल संख्‍या 790 में है। किन्‍नर वोटरों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या 96 रायपुर उत्‍तर सीट में है। इसके बाद नंबर रायपुर शहर की ही दूसरी सीट पश्चिम का आता है। वहां 66 किन्‍नर वोटर हैं। रायपुर ग्रामीण में 61, रायपुर दक्षिण में 52 वोटर हैं। रायपुर की इन सीटों के बाद इस श्रेणी के सबसे ज्‍यादा वोटर बेलतरा में विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहां इनकी संख्‍या 34 है। इसी तरह जगदलपुर में 31, बिलासपुर में 28, कोरबा व बिंद्रानवागढ़ में 21-21, रायगढ़ में 20 और राजिम व पाली-तानाखार में 18-18 है।

CG Voter List कवर्धा सीट सबसे हॉट, क्‍योंकि वहां युवा वोटर सबसे ज्‍यादा

युवा वोटर यानी जिनकी उम्र 18 से 19 वष है, उनकी सबसे ज्‍यादा संख्‍या कवर्धा में है। कवर्धा में युवा वोटरों की संख्‍या 15802 है, जो प्रदेश की 90 सीटों में सर्वाधिक है। इसके बाद नंबर पड़ोसी सीट पंडरिया का है, वहां 14588 युवा वोटर हैं। युवा वोटरों के मामले में तीसरा नंबर नवागढ़ का है, वहां 13215 युवा वोटर हैं। कसडोल में 12074, साजा में 11800, जैजैपुर में 11717 और बेमेतरा में 11698 युवा वोटर हैं।

जानिए...छत्‍तीसगढ़ के किस विधानसभा क्षेत्र में हैं सबसे ज्‍यादा बुजुर्ग मतदाता CG Voter List

बुजुर्ग मतदाता जिनकी उम्र 80 या उससे अधिक है, ऐसे वोटरों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या बिलासपुर में है। वहां बुजुर्ग वोटरों की संख्‍या 4797 है। इस सूची में दूसरे नंबर पर मुंगेली है, वहां बुजुर्ग वोटरों की संख्‍या 4314 है। मस्‍तुरी में 3897, बिल्‍हा में 3887, रायपुर पश्चिम में 3862, लोरमी में 3687, रायपुर उत्‍तर में 3605 और रायपुर दक्षिण में बुजुर्ग वोटरों की संख्‍या 3357 है।

पांचों चुनावी राज्‍यों में वोटरों की स्थिति CG Voter List

छत्‍तीसगढ़ के साथ ही मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं। इनमें तीन राज्‍य ऐसे हैं, जहां महिला वोटरों की संख्‍या या तो पुरुषों के बराबर है या अधिक है। मिजोरम में भी छत्‍तीसगढ़ की ही तरह महिला वोटरों की संख्‍या अधिक है। वहां कुल 8 लाख 52 हजार वोटर हैं। इनमें पुरुषों की संख्‍या 4 लाख 13 हजार और महिला वोटरों की संख्‍या 4 लाख 39 हजार है। वहीं तेलंगाना में कुल 3 करोड़ 17 लाख वोटरों में पुरुष और महिला वोटरों की संख्‍या एक बरबार यानी एक करोड़ 58 लाख है। उधर, मध्‍य प्रदेश में 5 करोड़ 6 लाख वोटरों में महिलाओं की संख्‍या 2 करोड़ 72 लाख है, जबकि पुरुषों की संख्‍या 2 करोड़ 88 लाख है। महिला और पुरुष वोटरों के बीच सबसे ज्‍यादा अंतर राजस्‍थान में है। वहां 2 करोड़ 53 लाख हैं, जबकि पुरुष वोटरों की संख्‍या 2 करोड़ 73 लाख है।



Tags:    

Similar News