Lok Sabha: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से कूद गए दो व्यक्ति... कार्यवाही स्थगित
Lok Sabha नईदिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। कार्यवाही के दौरान दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से कूद गए। व्यक्ति के कूदते ही लोकसभा में मौजूद सांसदों ने पकड़ा गया। कूदते ही दोनों युवक आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया। उस समय सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया। इस दौरान युवकों ने जूते से निकाले गए एक पदार्थ से संसद के अन्दर धुंआ कर दिया।
इस घटना के दौरान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों सदन की कार्यवाही में मौजूद नहीं थे।
सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने लोक सभा की कार्यवाही को तुरंत रोककर सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
शख्स के सदन में कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। संसद के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और बाद में शख्स को काबू में कर लिया गया। इस अफरातफरी के दौरान कई सांसद सदन से बाहर आ गए। यह मामला ऐसे समय आया है जब आज संसद पर हमले की 22वीं बरसी है।
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant says, "...Nobody got injured. When they jumped down, the benches at the back were unoccupied so they were caught...Two ministers were in the House." pic.twitter.com/ig0Z1z2dCG
— ANI (@ANI) December 13, 2023
हालांकि ये युवक कौन है और इसने लोकसभा की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न क्यों की इसकी जांच की जा रही है। जिन दो युवकों ने सुरक्षा घेरे का उल्लंघन किया है, उनमें एक का नाम सागर है। ये लोग सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर पहुंचे थे। सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे।
#WATCH | Delhi: The two people protesting with colour smoke outside the Parliament, in front of Transport Bhawan were detained by Police and taken to Parliament Street Police Station. pic.twitter.com/ja9IgU7P9k
— ANI (@ANI) December 13, 2023
इसके पहले संसद के बाहर एक युवक और एक युवती ने रंगीन पटाख़े फोड़कर जमकर नारेबाजी की। लोकसभा के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई। एक आरोपी का नाम नीलम बताया गया है जो कि हिसार की रहने वाली हैं। वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम अमोल शिंदे बताया गया है जो कि महाराष्ट्र के लातूर का है।
#WATCH | Delhi: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. The incident took place outside the Parliament: Delhi Police pic.twitter.com/EZAdULMliz
— ANI (@ANI) December 13, 2023
बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल स्पीकर की चेयर पर थे। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से कोई खामी है। जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति नीचे आने लगा तो हम सभी सतर्क हो गए। शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की जिसके बाद धुआं निकला। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंचे थे।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है।