पुलिस भर्ती : आरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित…. डीजीपी ने जारी किया निर्देश… 1 मई से होने वाली थी भर्ती परीक्षाएं

Update: 2020-04-23 10:06 GMT

रायपुर 23 अप्रैल 2020। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 मई से आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए थे। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ द्वारा पुलिस विभाग को आदेश जारी किया गया है कि दिसंबर 2017 में विज्ञापित आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीद्वारों का संषोधित भर्ती नियम के तहत प्रावधानित् 5 इवेंटस में यथासंभव आरएफआईडी का प्रयोग करते हुए 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की जाए तथा 90 दिन के भीतर चयन सूची जारी की जाए।

Tags:    

Similar News