46 कोरोना संक्रमितों में पुलिस जवान और स्वास्थ्य कार्यकर्ता निकले पॉजिटिव

Update: 2020-06-11 17:55 GMT

रायपुर 11 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। गुरुवार को देर शाम सामने आए 46 कोरोना संक्रमितों में कोरबा एक स्वास्थ कार्यकर्ता और कोंडागाँव मे एक पुलिस का जवान भी कोरोना संक्रमित मिला है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कोरबा में 27 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जिसके बाद आज एक बार फिर 18 कोरोना संक्रमित मरीज कोरबा में सामने आए है। इन 18 संक्रमितों में एक स्वास्थ कार्यकर्ता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि उपस्वास्थ्य केंद्र खोडल में पदस्थ स्वास्थ कार्यकर्ता की ड्यूटी कुदुरमाल क्वारेन्टीन सेंटर में लगाई गई थी । कुदुरमाल सेंटर में 36 कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों के मिलने के बाद स्वास्थ कार्यकर्ता को 5 जून से क्वारेन्टीन कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कोरोना टेस्ट भी करवाई थी, जिसमे उसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिला है। वही कोंडागाँव में भी एक पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ कार्यकर्ता और पुलिस जवान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर पुलिस विभाग के साथ ही कोरबा में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News