लॉकडाउन में लोग शादी नहीं कर रहे और ये बाल विवाह करने चले थे…… बारात से पहले पहुंची टीम

Update: 2020-05-06 17:18 GMT

लॉकडाउन में लोग शादी नहीं कर रहे और ये बाल विवाह करने चले थे, बारात से पहले पहुंची टीम

धमतरी। लॉकडाउन में शादी के लिए भी पुलिस से परमिशन लेनी जरूरी है पर कुरूद के एक गांव में चोरी छिपे बाल विवाह कराने की तैयारी कर ली गयी थी, इसके पहले की बारात पहुंचती, टीम ने पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया। जिला बाल संरक्षण इकाई को 6 मई सूचना मिली कि कुरूद विकासखंड के एक ग्राम में एक नाबालिक लड़की की शादी गुपचुप रूप से तय कर दी गई है। बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक ने थाना कुरूद टीआई को फोन से सूचित किया। पुलिस विभाग, महिला बाल विकास एवं चाइल्ड लाइन टीम सहित लड़की के गांव में दबिश दी। जहां कि आज बारात आने वाला था परिजनों को समझाइश दिया गया कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है। तब परिजनों ने बालिका का विवाह बालिग होने तक स्थगित कर दिया। बालिका की उम्र 17 वर्ष 7 माह है, अब 5 माह बाद शादी किया जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा वचन पत्र एवं घोषणा पत्र लिख कर दिया गया। इस प्रकार पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं चाइल्डलाइन टीम के प्रयास से एक बालिका का जीवन तबाह होने से बचा लिया गया।

Tags:    

Similar News