होम आईसोलेशन में मौजूद मरीज़ उपचार के लिए रायपुर दाखिल.. रायगढ़ पुलिस ने किया अपराध दर्ज

Update: 2020-09-10 10:46 GMT

रायपुर,10 सितंबर 2020। कोरोना संक्रमण से ग्रसित खरसिया निवासी पिता पुत्र के विरुद्ध रायगढ पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। पिता पुत्र पर आरोप है कि वे होम आईसोलेट किए गए थे और जबकि सीएमओ ने चेक किया तो घर का दरवाजा बंद था, फ़ोन करने पर पिता द्वारा बताया गया कि उपचार के लिए रायपुर आ गया था और पुत्र के साथ अस्पताल में भर्ती है।
नगर पालिका परिषद खरसिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने यह सूचना प्राप्त करने के बाद कि, होम आईसोलेट के लिए अनुमति प्राप्त पिता पुत्र रायपुर में है और उपचार हेतु अस्पताल दाखिल हैं, दोनों के विरुध्द थाना खरसिया में शिकायत दी जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
खरसिया थाने ने वार्ड क्रमांक 11 निवासी पिता पुत्र के विरुद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद खरसिया के आवेदन पत्र पर से कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270 IPC 3 महामारी एक्ट, 51, 51(a), 51(b), 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 58(1), 58(2), 59, 60 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

Tags:    

Similar News