VIDEO : बेमौसम बरसात से संग्रहण केंद्रों में धान बरबाद.. अजय चंद्राकर ने जारी किया वीडियो.. राज्य सरकार का दो टूक जवाब- “लगातार उठाव जारी.. कहीं से कोई क्षति की खबर नही”

Update: 2021-05-11 04:55 GMT

रायपुर,11 मई 2021। बेमौसम बरसात ने मौसम भले सुहाना किया हो, लेकिन धान ख़रीदी केंद्रों में मौजुद धान जिसका कि उठाव नहीं हो पाया है उसे लेकर विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं।वहीं सरकार ने धान के किसी भी नुक़सान के आरोप को ख़ारिज कर दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने बारिश में भीगते धान के बोरों का वीडियो जारी कर सवाल किया है

“इसे रख रखाव और कु प्रबंधन का छोटा सा उदाहरण क्यों ना माना जाए।अईसे गढबो नवा छत्तीसगढ़”

ठीक ऐसी ही खबर राज्य के कोरिया समेत कई ज़िलों से आ रही है जहां संग्रहण केंद्रों में धान भीग गया है और नुक़सान हुआ है। लेकिन राज्य सरकार ने ऐसे किसी भी नुक़सान को ख़ारिज कर दिया है।

खाद्य विभाग सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने NPG से कहा

“लगातार धान का उठाव जारी है.. कहीं से कोई क्षति होने की सूचना नहीं है”

Tags:    

Similar News