धान पर रार जारी .. विपक्ष के सवाल बोले कृषि मंत्री- धान मसले पर स्थगन से भागे क्यों ?

Update: 2020-02-26 07:20 GMT

रायपुर,26 फ़रवरी 2020। विधानसभा के भीतर धान पर रार जारी है। विपक्ष ने धान और किसान के मसले को फिर उठाया और आरोप लगाया –

“धान और किसान सड़क पर हैं सरकार क्यों नहीं जा रही.. टोकन जारी किया गया है उस धान को लेते क्यों नहीं है”

इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सवाल किया –

“कल स्थगन इसी मसले पर था.. आप लोग भागे क्यों .. हालाँकि आपका विवेक है किस पर चर्चा करें या कि ना करें”

इस बात पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा

“हम भागे नहीं है, हम तो कल से एक लाईन का जवाब माँग रहे हैं.. जवाब क्यों नहीं देते”

इस मसले पर चल रहा वाद विवाद आसंदी के हस्तक्षेप के बाद शांत हो गया, और फसल नुक़सानों को लेकर ध्यानाकर्षण पर चर्चा शुरु हो गई।

Tags:    

Similar News