महिला दिवस पर पीएम मोदी ने 7 महिलाओं को सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स….

Update: 2020-03-08 06:34 GMT

नई दिल्ली 8 फरवरी 2020 आज यानी 8 मार्च को पूरी दुनिया महिला दिवस मना रही है. दुनिया भर में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाली महिलाओं को याद किया जा रहा है, बधाई दी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घोषणा की थी कि वो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स एक दिन के लिए उन महिलाओं के नाम करेंगे जिन्होंने प्रेरक काम किए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वादे के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिलाओं को सौंप दिए हैं. इन महिलाओं ने पीएम के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है.

सबसे पहले ‘Food Bank India’ की संस्थापक स्नेहा मोहनदास ने अपनी कहानी पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए बताई है. स्नेहा ने पीएम मोदी के ट्विटर पर लिखा ‘मैं स्नेहा, अपनी मां से बेघर लोगों को खाना खिलाने की प्रेरणा ली और फूड बैंक इंडिया की शुरुआत की.’

दूसरी कहानी मालविका अय्यर की है. उन्होंने पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘मैंने 13 साल की उम्र में घातक बम विस्फोट झेला, अपने हाथ गंवाए और पैरों को भी नुकसान पहुंचा. फिर भी मैंने काम किया और अपनी पीएचडी की. पलायन कोई विकल्प नहीं है. अपनी सीमाओं को भूल जाइए.’

Tags:    

Similar News