NPG की खबर पर मुहर: कल से शुरु होंगे सभी शासकीय कार्यालय.. राजपत्रित अधिकारी शत प्रतिशत.. जबकि कर्मचारी एक तिहाई होंगे

Update: 2020-05-03 09:07 GMT

रायपुर,3 मई 2020। राज्य सरकार ने सोमवार याने कल से सभी शासकीय कार्यालय खोले जाने का फ़ैसला किया है।इन शासकीय कार्यालयों में राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत जबकि अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी।शासन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि, अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से लगाई जाए।
सभी शासकीय कार्यालय नियमित रुप से सेनिटाईज किए जाएँगे,वहीं बैठकों की संख्या न्यूनतम होगी और आवश्यक होने पर ही होगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसाधारण से मिलने जुलने की संख्या न्यूनतम रखने के निर्देश के साथ यह कहा गया है कि, कार्यालय परिसर में उपयुक्त स्थल पर शिकायत पेटी रखी जाए जिसमें आगुंतक शिकायत डाल सकें।
इन निर्देशों के अनुरुप कार्यालयों में कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे..साथ ही अधिक से अधिक ऑनलाईन कार्य प्रणाली का उपयोग होगा।
विदित हो NPG ने दो दिन पूर्व ही संकेत दिए थे कि, सोमवार से राज्य सरकार मंत्रालय और सभी केंद्रीयकृत कार्यालय खोल सकती है।

Tags:    

Similar News