NPG BIG BREAKING अजित जोगी और अमित जोगी के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज

Update: 2020-01-16 19:48 GMT
NPG BIG BREAKING अजित जोगी और अमित जोगी के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज
  • whatsapp icon

बिलासपुर,17 जनवरी 2020।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी जो कि छत्तीसगढ जनता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनके विरुद्ध बिलासपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए दूष्प्रेरित करने का अभियोग दर्ज किया है।
दरअसल बिलासपुर स्थित मरवाही सदन में कार्यरत संतोष कौशिक ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। संतोष के परिजनों ने इस पूरे मसले को लेकर जोगी परिवार को सवालों में ला दिया था।
जोगी परिवार से आशय अजित प्रमोद जोगी और अमित जोगी है, जिन्हें लेकर मृतक संतोष कौशिक के बड़े भाई कृष्ण कुमार कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने भाई की ख़ुदकुशी के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया है।
NPG को मिली पुष्ट जानकरी यह तथ्य देती है
“पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजित प्रमोद जोगी तथा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है”
बिलासपुर कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने NPG से कहा
“ प्रकरण को लेकर मृतक के भाई द्वारा दी गई शिकायत पर अपराध क़ायम किया गया है”

Tags:    

Similar News