Chhattisgarh News: बड़े नक्सल मुठभेड़ के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव ले रहे हाई लेवल मीटिंग... गृह मंत्री, CS, DGP, सहित सुरक्षा बलों के अधिकारी मौजूद...CM बोले-...

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर पिछले छह दिनों से नक्सल उन्मूलन अभियान जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग ले रहे हैं। बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी, समेत सुरक्षा बलों के अधिकारी मौजूद है।

Update: 2025-04-28 10:59 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में संचालित नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर समीक्षा बैठक ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बस्तर और छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का मिशन है।

बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम, सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार दृढ़ता से कार्य कर रही। नक्सल विरोधी अभियानों में आपसी समन्वय और सूचना संकलन तंत्र को और अधिक मजबूत करने निर्देश दिए हैं।

आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त और विकासोन्मुख प्रदेश के रूप में पूरे देश में एक नई पहचान मिलेगी । वीडियो देखें...


Tags:    

Similar News