West Bangal Fire News: 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत, दो गोदामों में लगी भीषण आग, 10 लोग अब भी लापता
Pashchim Bangal Ke Godam Me lagi Aag: दक्षिण 24 परगना: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां के दो गोदामों में आग लग गई, जिससे अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। मौत का यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
npg.news
Pashchim Bangal Ke Godam Me lagi Aag: दक्षिण 24 परगना: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां के दो गोदामों में आग लग गई, जिससे अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मौत का यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
दो गोदामों में लगी भीषण आग
यह घटना कोलकाता के बाहरी इलाके और नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन के अंदर नजीराबाद इलाके में घटी है। सोमवार सुबह यहां स्थित वेयरहाउस कॉम्पलेक्स के डेकोरेटर्स यूनीट और मोमो चेन को सप्लाई करने वाली फैक्ट्री में भीषण आग गई, जिसके कारण वहां काम कर रहे मजदूरों को भागने का मौका ही नहीं मिला। हालांकि की कुछ समय रहते ही वहां से बाहर निकल आए। 7 से 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
गोदाम में आग लगने से 8 लोगों की मौत
आग पर काबू पाने के बाद शाम 5 बजे के आसपास मौके से 3 जले हुए शव बरामद किए गए। इसके बाद देर रात 5 और शव बुरी तरह से जले हुए मिले। इस मामले में SP शुभेंदू कुमार का कहना है कि गोदाम में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि इनकी पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि शव बुरी तरह से जले हुए हैं।
घटना के बाद 10 लोग बताए जा रहे लापता
वहीं SP शुभेंदू कुमार ने आगे बताया कि शुरुआत में 6 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई। लापता मजदूर पुरबा मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनिपुर और दक्षिण 24 परगना जिले के रहने वाले हैं। घटना के 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और लापता के साथ ही मृतकों की पहचान भी की जा रही है।
घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज
इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। राज्य के बिजली मंत्री ने एक ओर जहां घटना स्थल का जायजा लिया, तो वहीं दूसरी ओर नंदीग्राम से भाजपा विधायक और विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड के कारण प्रशासनिक मशीनरी सुस्त थी, उन्होंने दावा किया कि पूर्वी मिदनापुर मोयना का भी एक व्यक्ति इस हादसे के बाद से लापता है।