Assembly Election 2024: चुनाव का ऐलान: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान, पढ़िये नामंकन, वोटिंग से लेकर रिजल्ट तक के डेट

Assembly Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। इन दोनों राज्यों में विधानसभा की 90-90 सीटें हैं।

Update: 2024-08-16 10:08 GMT

रायपुर। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया।


हरियाणा में एक चरण में मतदान

हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहां सिर्फ एक चरणों में मतदान होंगे। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। हरियाणा में कुल 90 सीटों के चुनाव से हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें 1.06 करोड़ पुरुष मतदाताओं है , महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है। मतदाता सूची 27 अगस्त 2024 को प्रकाशित की जाएगी। 


चुनाव का नोटिफिकेशन

जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 17 सितंबर को है, इसके लिए 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं पर्चा भरने की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। दूसरे फेज के लिए 25 अगस्त को वोटिंग होगी। इसके लिए 29 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर होगी। नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी।

तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। इसके लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। नाम वापिस लेने का लास्ट डेट 17 सितंबर होगा।

दोनों राज्यों मे मतों की गिनती याने रिजल्ट 4 अक्टूबर को आएगा। 

370 के बाद पहला चुनाव

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीँ, आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव होगा। आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे। जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं। यहाँ कुल 87.09 लाख मतदाता हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता है। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है। 20 अगस्त को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News