Sanatan Dharma Row: विहिप ने विपक्षी गठबंधन से सनातन पर अपना एजेंडा स्पष्ट करने को कहा
Sanatan Dharma Row: विश्व हिंदू परिषद ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले विपक्षी दलों की बैठक को हिंदू द्रोहियों की जमातों का जमावड़ा बताते हुए मांग की है कि इन दलों को सामूहिक रूप से यह स्पष्ट करना चाहिए...
Vhp On Sanatan
Sanatan Dharma Row: विश्व हिंदू परिषद ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले विपक्षी दलों की बैठक को हिंदू द्रोहियों की जमातों का जमावड़ा बताते हुए मांग की है कि इन दलों को सामूहिक रूप से यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर सनातन धर्म को लेकर इनका एजेंडा क्या है?
क्या ये सभी मिलकर वाकई सनातन को नेस्तनाबूद करने में जुट गए हैं?
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "कुछ हिंदू द्रोहियों की जमातों का आज दिल्ली में जमावड़ा है। उन्हें अब सामूहिक रूप से स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे सभी मिलकर वाकई सनातन को नेस्तनाबूद करने में जुट गए हैं!! यदि नहीं, तो जो ऐसी मानसिकता रखते हैं, उन्हें क्या वे अपना मित्र बनाए रखने में स्वयं को गौरवान्वित समझते हैं!"