UPSC CSE Prelims Result 2025: यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक, जाने तरीका

UPSC CSE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) के परीक्षार्थी का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है.

Update: 2025-06-06 11:49 GMT

UPSC CSE Prelims Result 2025

UPSC CSE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) के परीक्षार्थी का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 

कब आएगा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

जानकारी के मुताबिक़, संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी सीएसई 2025 का परिणाम जारी करेगा. इस परीक्षा का आयोजन इसी साल 25 मई को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. आयोग 15 दिनों के भीतर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर देता है ऐसे में कुछ ही दिनों में परिणाम जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे upsc.gov.in पर से देखा जा सकेगा. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्म्मीदवार मेंस परीक्षा देंगे. 

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर (MCQ) पूछे गए थे. जिसमे सही उत्तर के लिए पूरे अंक दिए जाएंगे. जबकि ग़लत उत्तर देने पर निर्धारित अंकों में से एक तिहाई((0.33)) अंक काट लिए जाएंगे. 

979 पदों पर होगी भर्ती  

बता दें, यह परीक्षा 979 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गयी है. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय डाक सेवा (ग्रुप ए), भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (ग्रुप ए) आदि शामिल है. 

कैसे करें चेक रिजल्ट

  • रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं.
  •  होमपेज पर ‘UPSC CSE प्रीलिम्स 2025 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें. 
  •  एक PDF खुलेगी जिसमें सफल उम्मीदवारों की रोल नंबर लिस्ट होगी.
  •  कंप्यूटर में Ctrl+F दबाएं या मोबाइल में सर्च फीचर का उपयोग कर अपना रोल नंबर खोजें.
  •  रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें और सेव कर लें. 


Tags:    

Similar News