UK Van Vikas Nigam Ghotala: अफसरों की ठाठ! बगैर इजाज़त रख लिए 40 कुक, सरकारी खजाने को लगा रहे लाखों की चपत
UK Van Vikas Nigam Ghotala: उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां अफसरों ने अपने पद का भरपूर फायदा उठाया, जी हां वन विकास निगम के अफसरों ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे सरकारी खजाने पर लाखों की चपत लग रही है. पढ़ें पूरी खबर.
UK Van Vikas Nigam Ghotala: उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सरकारी अफसरों की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा सकता, जहां अफसर जनता की समस्या छोड़कर अपनी ऐशोअराम वाली जिंदगी जी रहे, दरअसल एक खुलासे में बात सामने आई है कि उत्तराखंड के वन विकास निगम के अफसरों ने बगैर अनुमति कुक रख लिए हैं.
1 या 2नहीं 40 आउटसोर्स कुक
मिली जानकारी के मुताबिक अफसरों ने 1 या 2 नहीं बल्कि 40 आउटसोर्स कुक रखें हैं, जिनमें से 35 कुक अफसरों के घरों में उनके पर्सनल कुक बने बैठे हैं, वहीं बचे 5 ऑफिस में सेवाएं दे रहे हैं, यही नहीं सभी का मानदेय लगभग 17 हजार रुपए है, अब सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी संख्या में घोटाल आखिर कैसे?
तत्काल की गई कार्रवाई
जैसे ही मामले की शिकायत उच्चाधिकारीयों को लगी वैसे ही कार्रवाई शुरू की गई, सरकार ने मामले की घोर निंदा भी की, साथ ही सरकार ने निगम के MD ने इन सभी को हटाने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही इसे पूरी तरह नियम के विरुद्ध पाया गया.
कर्मचारी नेताओं ने की थी शिकायत
मामला सामने आते ही वन विकास निगम में कर्मचारी नेताओं ने इसकी शिकायत की थी, यही नहीं कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया है कि ये घोटालेबाज अफसर आउटसोर्स एजेंसी में अपने करीबियों के नाम डाल रखे हैं, और मानदेय की राशि का लाभ देने के लिए अपने ही घरों में कुक रख लिया है.
वहीं मामले की शिकायत को लेकर प्रमुख वन सचिव ने बिना अनुमति के कुक रखे जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अतिरिक्त आउटसोर्स स्टाफ को हटाने के निर्देश दे दिए हें, वहीं मामले को लेकर MD से रिपोर्ट भी मांगी गई है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड वन विकास निगम में सिर्फ दो अफसरो MD और GM को ही कुक रखने की अनुमति दी गई हैस लेकिन यहां को अधिकारी सरकारी खजानों को खाली करने में लगे हुए हैं.