NIA Raids Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में खालिस्तान आतंकियों, समर्थकों पर NIA की छापेमारी
NIA Raids Udham Singh Nagar: खालिस्तान समर्थकों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी सख्त एक्शन ले रही है। उत्तराखंड सहित देश में कई जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है...
NIA Raids Udham Singh Nagar: खालिस्तान समर्थकों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी सख्त एक्शन ले रही है। उत्तराखंड सहित देश में कई जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है। ये छापेमारी खालिस्तान आतंकियों, समर्थकों और संगठनों से जुड़े लोगों के यहां चल रही है।
इसी कड़ी में एनआईए खालिस्तानियों और माफियाओं के गठजोड़ पर चोट करने के लिए उधम सिंह नगर में भी छापेमारी कर रही है।
एनआईए की छापेमारी से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर से कुछ लोग हवाला के जरिए खालिस्तान समर्थकों को मदद पहुंचा रहे थे।
उधर बाजपुर में एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। एनआईए की टीम आज तड़के बाजपुर के धंसारा गांव पहुंची। जहां पर उन्होंने बाजपुर में एक गन हाउस चला रहे शकील और उसके बेटे असीम के घरों पर छापेमारी की। दोनों पर आतंकवादियों को सहयोग देने के आरोप हैं।
फिलहाल एनआईए की टीम दोनों से घर के अंदर ही पूछताछ कर रही है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बताया जा रहा है की टीम पूरे घर की तलाशी और असीम और शकील से गहन पूछताछ कर रही है।
दरअसल, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पूर्व में भी खालिस्तान का समर्थन करने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में शक यही हैं कि अगर प्रदेश में कोई उनका समर्थक है तो उस गठजोड़ को तोड़ा जा सके।
मार्च महीने में भी एनआईए ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में छापेमारी कर चुकी है। उस समय गुरविंदर सिंह के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी।
बताया जाता है कि उधम सिंह नगर में गुरविंदर का एक बड़ा फार्महाउस है और उस पर पहले से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की नजर रही थी। हालांकि पहले हुई छापेमारी में वह देश से बाहर था।