Telangana Accident News: तेलंगना में दर्दनाक हादसा! ट्रक से टकराई 70 यात्रियों से भरी बस, 20 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Telangana Accident News: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर तेज रफ्तार टिपर लोरी और टैंड़ूर आरटीसी बस की सामने सामने से जोरदार टक्कर हो (Rangareddy Accident News) गयी. इस हादसे 20 लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-11-03 05:34 GMT

Telangana Accident News

Telangana Accident News: रंगा रेड्डी: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर तेज रफ्तार टिपर लोरी और टैंड़ूर आरटीसी बस की सामने सामने से जोरदार टक्कर हो (Rangareddy Accident News) गयी. इस हादसे 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. 

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा चेवेला थाना क्षेत्र के मिर्जागुड़ा गांव के पास हुआ है. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर घटना हुई है. एक टिपर ट्रक, जो ग्रेवल (बजरी) से भरा हुआ था. ट्रक हैदराबाद की ओर से चेवेल्ला से विकाराबाद जा रही थी. वहीँ तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बस जिसमे करीब 70 यात्री सवार थे. बस हैदराबाद की तरफ जा रही थी. इसी बीच सामने से आ रही ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था गिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर जा गिरी. कई यात्री गिट्टी में दब गए. 

हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को निकालकर तत्काल  चेवेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. 

पुलिस ने क्या बताया 

घटना को लेकर ADG महेश भागवत ने बताया "आज सुबह, जब विकाराबाद डिपो की यह बस हैदराबाद की ओर जा रही थी, एक टिपर हैदराबाद की ओर से चेवेल्ला से विकाराबाद की ओर आ रहा था.आमने-सामने की टक्कर हुई, ऐसा लगता है कि टिपर बहुत तेज़ गति से यात्रा कर रहा था और इस बस से टकरा गया. कंडक्टर के बयान के अनुसार, बस में लगभग 72 लोग थे.  इसकी पुष्टि कर रहे हैं."

प्रधानमंत्री मोदी शोक जताया 

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में हुई दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ..."

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख व्यक्त किया

रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचने और आवश्यक राहत उपाय करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि दुर्घटना से संबंधित पूरी जानकारी समय-समय पर दी जाए.

मुख्यमंत्री ने उचित इलाज के दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर लिखा है, "रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने गहरा सदमा पहुँचाया है. दुर्घटना के दृश्य हृदय विदारक हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. सरकार उनके परिवारों की हर संभव मदद करेगी और उनके साथ खड़ी है. हम घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठा रहे हैं. मैंने इस मामले पर राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात की है. मैंने निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए हैदराबाद स्थानांतरित किया जाए. मैंने कलेक्टर, स्थानीय विधायकों और परिवहन मंत्री  पोन्नम प्रभाकर को दुर्घटनास्थल का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है.

Tags:    

Similar News