Simhachalam Wall Collapse: सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा, चंदनोत्सवम के दौरान गिरी 20 फुट लंबी दीवार, 8 लोगों की मौत

Simhachalam Wall Collapse: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दर्दनाक हादसा हो गया. सिम्हाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दीवार गिर गयी. जिसके दबकर 8 लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-04-30 05:24 GMT

Simhachalam Wall Collapse

Simhachalam Wall Collapse: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दर्दनाक हादसा हो गया. सिम्हाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दीवार गिर गयी. जिसके दबकर 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. 

चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान दीवार गिरी 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ है. सिम्हाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव चल रहा था. चंदनोत्सव के दर्शन और अन्य अनुष्ठान के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक कतार बनाई गयी थी. जिसमे काफी लोग खड़े थे. इसी दौरान भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं. जिसकी वजह से टिकट काउंटर के पास 20 फीट लंबी दीवार गिर गई.

8 लोगों की मौत

दीवार गिरने से अफरा तफरी मच गयी. कई लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. लोगों को मलबे से निकला गया. रेस्क्यू टीम ने सभी के शव को बाहर निकाल लिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दीवार के मलबे में दबने से मौके पर ही 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अभी भी मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 

गृह मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा 

हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर एमएन हरेंद्र प्रसाद और शहर पुलिस आयुक्त शंखब्रत बागची ने घटनास्थल पर मौजूद रहे. आंध्र प्रदेश के गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता और विशाखापत्तनम के सांसद एम श्रीभारत ने भी घटनास्थल का दौरा किया. मंत्री वांगलापुडी अनिता ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है." बताया जा रहा है इस दीवार का निर्माण हालही में किया गया था. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण यह गिर गया. घटना की जांच कराई जाएगी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. 


Tags:    

Similar News