SBI Clerk Mains Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SBI Clerk Mains Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) मेंस परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।

SBI Clerk Mains Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) मेंस परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब मेंस एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के मुताबिक, क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए कॉल लेटर 2 अप्रैल 2025 को जारी होंगे। यह परीक्षा 10 अप्रैल और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें ताकि परीक्षा के दिन किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
SBI Clerk Mains Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें-
- 1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- 2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- 3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
- 4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- 5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
- 6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-
- 1. परीक्षा का नाम
- 2. परीक्षा सेंटर का पता
- 3. परीक्षा का समय
- 4. परीक्षा की तिथि
- 5. उम्मीदवार का नाम
- 6. उम्मीदवार की जन्मतिथि
- 7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
- 8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
- 9. परीक्षा के विषय
- 10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय
SBI Clerk Vacancy: एसबीआई क्लर्क भर्ती की जानकारी
- 1. जनरल कैटेगरी- 5870 पद
- 2. ईडब्ल्यूएस- 1361 पद
- 3. ओबीसी- 3001 पद
- 4. अनुसूचित जाति- 2118 पद
- 5. अनुसूचित जनजाति- 1385 पद
परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
मेंस परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी जैसे सेक्शन होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पिछले साल के पेपर प्रैक्टिस करें और समय प्रबंधन पर ध्यान दें। परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी और इसमें 190 सवाल होंगे।