Rajasthan Police News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, 9 अनुशासनहीन और लापरवाह पुल‍िसकर्म‍ियों पर ग‍िरी गाज, कर दिया र‍िटायर

Rajasthan Police News: राजस्थान सरकार ने 9 पुलिसकर्मियों को अन‍िवार्य सेवान‍िवृत्‍ति‍ दे दी है.

Update: 2024-12-03 08:07 GMT

Rajasthan Police News: राजस्थान में सरकार एक्शन मोड में है. राजस्थान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 पुलिसकर्मियों को अन‍िवार्य सेवान‍िवृत्‍ति‍ दे दी है. इन पुलिसकर्मियों पर अनुशासनहीनता और लापरवाही का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक़, इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत सामने आ रही थी. इन अफसरो पर लापरवाही, अनुशासनहीनता, और अनियमितताओं जैसे गंभीर आरोप थे. जिसके बाद इस मामले में उच्च‍ स्तरीय कमेटी का गठन किया गया.कमेटी ने सभी पहलुओं की जांच कर कार्य के प्रति‍ लापरवाही और अनुशासनहीन के आधार पर ही यह अफसरो की रिपोर्ट बनाई.

बता दें, इन पुल‍िस कर्मचार‍ियों के ख‍िलाफ पहले भी कई बार दंडात्‍मक कार्रवाई हुई. लेकिन लगातार मौके देने के बाद कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद ही इनकी रिपोर्ट बनाई गई. रिपोर्ट बनाने के बाद इस पर मुख्यमंत्री स्तर से भी निर्णय पर सहमती मिली. इन 9 पुलिस अफसरो को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तत्काल ही रिटायर्ड कर दिया गया है.

राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम-1996 के नियम 53 (1) के प्रावधान के तहत फैसला ल‍िया गया. पुलि‍स हेड क्‍वार्टर (PHQ) स्तर पर गठित रिव्यू कमेटी और प्रशासनिक सुधार के निर्देश पर गठित उच्च स्तरीय स्थायी समिति की सिफारिश पर रिटायर किया गया है.

बता दें राज्य में में गुड गवर्नेंस और बेहतरीन मॉडल स्थापित करने के लिए सरकार लगातार लापरवाह और अनुशासनहीन कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसके तहत ही इन पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है.

Tags:    

Similar News