Rajasthan News: हादसे में बदला पतंगबाजी का उत्सव, 44 से ज्यादा लोग घायल, 10 की हालत गंभीर, कई पॉलीट्रोमा में भर्ती
Rajasthan News: बच्चे युवा सभी ने मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाया. एक तरफ जहाँ पतंगबाजी को लेकर बच्चों और युवाओं में उत्साह रहा तो वहीँ बड़ी संख्या में पतंगबाजी के चलते हादसे हुए हैं.
Rajasthan News: कल यानी 14 जनवरी को धुमधाम से मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की धार्मिक मान्यताएं हैं. बच्चे युवा सभी ने मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाया. एक तरफ जहाँ पतंगबाजी को लेकर बच्चों और युवाओं में उत्साह रहा तो वहीँ बड़ी संख्या में पतंगबाजी के चलते हादसे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, पतंगबाजी के कारण अब तक कुल 44 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इन 44 लोगों में से 17 बच्चे हैं. सभी का जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में सभी इलाज किया जा रहा है. घायलों में 10 से ज्यादा ऐसे मरीज हैं, जिनके सिर में चोट आई है. पतंगबाजी के कारण 11 लोगों को मांझे से चेहरे, हाथ और गले पर कट लगे हैं. डॉक्टर ने बताया कि करीब 10 गंभीर मरीजों को पोलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती भी किया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज और ऑर्थोपीडिक्स डिपॉर्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया, कि 13 जनवरी से लेकर मकर संक्रांति ले शाम पांच बजे तक कुल 49 मरीज ट्रॉमा सेंटर में अब तक आ चुके हैं. 13 से 15 जनवरी तक के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ाई गई है. ऑर्थोपैडिक्स, जनरल सर्जरी, सीटीवीएस और न्यूरोसर्जन की चार टीमें तैनात की गई हैं. जो 8 डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं.
बता दें, चूरू में भी सोमवार को पतंगबाजी के चलते हादसा हुआ था. 18 वर्षीय युवक बाइक से घर आ रहा था. इसी बीच युवक का गला व हाथ मांझे से कट गया. इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया था. युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहाँ उसे गले पर आठ व हाथ में चार टांके आए. अभी युवक की हालत स्थिर है.