Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को दी थी बम से उड़ाने की धमकी, इंदौर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-04-28 05:20 GMT

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ऐशीलाल झाम के रूप में हुई है। ऐशीलाल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी थी।

दरअसल, पिछले साल 18 नवंबर को एक पत्र के माध्यम से राहुल गांधी को इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बम से उड़ाने के धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले आरोपी दया उर्फ ऐशीलाल झाम को उज्जैन के नागदा इलाके से 24 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, 29 नवंबर को कोर्ट ने जमानत दे दी गई थी। जिसके बाद जूनी इंदौर थाना द्वारा आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की गई थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था। जिसे क्राइम ब्रांच ने इंदौर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र मिला था जिस पत्र में उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने उस आरोपी को ढूंढना शुरू कर दिया था.अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है और अभी आरोपी इंदौर में है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है. इस आरोपी का नाम दया उर्फ प्यारे उर्फ नरेंद्र सिंह बताया जा रहा है.वह घर छोड़कर कई वर्षों से बाहर रहता है. पुलिस का कहना है कि वे कई बार इस तरह की हरकतें कर चुका है. वह कभी लोगों को पत्र लिखकर तो कभी फोन पर सब को धमकी देता है.

पुलिस की छानबीन में कम से कम 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई.इतना ही ने आरोपी को ढूंढने के लिए होटल रेस्टोरेंट तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर छापेमारी भी की गई.इन सब के बाद आरोपी खालसा स्टेडियम में हो रहे कार्यक्रम में पकड़ा गया. संदिग्ध को नागदा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछ ताछ अभी तक जारी है.

Tags:    

Similar News