Pune Bus Fire Case: सैलरी कटने से गुस्साए ड्राइवर ने कंपनी के बस में लगा दी आग, 4 कर्मचारियों की मौत, 6 गंभीर
Pune Bus Fire Case: महाराष्ट्र के पुणे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक प्राइवेट कंपनी के बस ड्राइवर ने सैलरी कटने से नाराज होकर बस में आग लगा दी. जिसमे जलकर कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई

Pune Bus Fire Case
Pune Bus Fire Case: महाराष्ट्र के पुणे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक प्राइवेट कंपनी के बस ड्राइवर ने सैलरी कटने से नाराज होकर बस में आग लगा दी. जिसमे जलकर कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई और छह घायल हो गए थे.
बस में आग लगने से 4 कर्मचारियों की मौत
दरअसल यह हादसा 19 मार्च, बुधवार को पुणे शहर के पास हिंजवाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ. सुबह 7:30 बजे हिंजेवड़ी में स्थित एक ग्राफिक्स कंपनी की बस में अचानक आग लग गयी थी. घटना के दौरान बस में कम्पनी के 14 कर्मचारी सवार थे. जिसमें चार कर्मचारियों की बस के अंदर ही जलकर मौत हो गई. जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं अन्य कर्मचारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
मृतकों में शंकर शिंदे (63), राजन चव्हाण (42), गुरुदास लोकरे (45) और सुभाष भोसले (44)शामिल थे. आगजनी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी का आईसीयू में भर्ती इलाज चल रहा है.
साजिश के तहत ड्राइवर ने लगाईं थी आग
पुलिस जब मामले की छानबीन में जुटी तो प्राथमिक जाँच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका लगी. लेकिन इसके बाद जांच की गई तो कहानी कुछ और ही थी. बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से नहीं लगी थी बल्कि बस के ड्राइवर ने आग लगाई थी. दरअसल बस का ड्राइवर जनार्दन हंबर्डीकर बार-बार बेहोश होने का नाटक कर रहा था. उसके शरीर पर मामूली चोटें आयी थी. जिसके बाद पुलिस को ड्राइवर पर शक हुआ.
ऐसे हुआ खुलासा
इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर जनार्दन हंबर्डीकर से सख्ती से पूछताछ की और आरोपी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, जनार्दन हंबर्डीकर इसी कंपनी में ड्राइवर का काम करता है. आरोपी ड्राइवर जनार्दन का कंपनी के स्टाफ से विवाद हो गया था. उसे दीवाली पर बोनस नहीं दिया गया. साथ ही उसकी सैलरी भी काट ली गई थी. वहीँ कंपनी के कुछ कर्मचारी उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करते थे. उससे अच्छे से बात नहीं करते थे और सभी गाली देकर बात करते थे. इसके चलते वो कंपनी के लोगों से नाराज था.
आरोपी ड्राइवर जनार्दन हंबर्डीकर ने बदला लेने की सोची और साजिश के तहत बस में आग लगा दी. उसने बेंजीन (ज्वलनशील रसायन) खरीदा था. उसने बस में पोंछने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कपडा भी रखा था जैसे ही बस हिंजवाड़ी फेज वन इलाके में पहुंची कपडे में आग लगा दी. जिससे वाहन भी उसकी चपेट में आ गया.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया कि कंपनी से पुरानी रंजिश और नाराजगी के चलते आरोपी ड्राइवर जनार्दन हंबर्डीकर ने ब इस घटना को अंजाम दिया. जानबूझकर वाहन में आग लगाया और इसे हादसा दिखाने की कोशिश की. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.