PM मोदी और मेलोनी की दोस्ती से भारत को फायदा: व्यापार समझौते और कॉरिडोर पर हुई अहम बात!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बातचीत की। भारत-EU व्यापार समझौते की सफलता पर पीएम मोदी ने मेलोनी को बधाई दी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई है।
(NPG file photo)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी इतालवी दोस्त जॉर्जिया मेलोनी के बीच दोस्ती सिर्फ तस्वीरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत के लिए बड़े फायदे भी ला रही है। बुधवार को पीएम मोदी ने अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की और भारत-यूरोपीय संघ के बीच होने वाले बड़े मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया।
'FTA' और 'IMEEC' पर हुई बात
मोदी और मेलोनी ने फोन पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसमें सबसे खास थे भारत-यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) दोनों देशों के नेताओं ने मिलकर इन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने की बात की।
आपको बता दें कि, भारत और यूरोपीय संघ इस साल के आखिर तक इस व्यापार समझौते को फाइनल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए दोनों तरफ से बातचीत चल रही है। ये बातचीत 2022 में फिर से शुरू हुई थी, जो आठ साल से रुकी हुई थी। इस समझौते से भारत और यूरोप के बीच व्यापार करना बहुत आसान हो जाएगा।
वहीं, IMEEC की बात करें तो इसे पिछले साल G20 शिखर सम्मेलन में लॉन्च किया गया था। इसका मकसद सऊदी अरब, भारत, अमेरिका और यूरोप को सड़क, रेल और शिपिंग नेटवर्क से जोड़ना है। इससे एशिया, मिडिल ईस्ट और पश्चिमी देशों के बीच व्यापार और कनेक्टिविटी बहुत बढ़ जाएगी।
आतंकवाद पर भी सख्त रुख
पीएम मोदी ने सिर्फ मेलोनी से ही नहीं, बल्कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से भी बात की। उन्होंने दोहा में हुए हमलों पर चिंता जताई और साफ कहा कि भारत किसी भी तरह की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। मोदी ने कहा कि भारत बातचीत और कूटनीति से तनाव को कम करने का समर्थन करता है और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है।
दोस्ती की नई मिसाल: 'मैं आपकी तरह बनना चाहती हूं'
पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की दोस्ती ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। पिछले G7 समिट में दोनों की मुलाकात के दौरान मेलोनी ने मोदी से कहा था कि वह 'सबसे अच्छे' हैं और वह उनकी तरह बनने की कोशिश कर रही हैं। दोनों ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद करते हैं। इस तरह की निजी और राजनीतिक दोस्ती भारत के लिए एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाने में बहुत मददगार साबित हो रही है।