PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना, कब मिलेगी 20वीं किस्त, आपका नाम है या नहीं ऐसे करें चेक
आप एक किसान है और सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होगी। आइए जानते हैं कि इस किश्त का लाभ किस तरह के किसानों को मिलता है।
PM Kisan Yojana
आप एक किसान है और सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होगी। आइए जानते हैं कि इस किश्त का लाभ किस तरह के किसानों को मिलता है। पिछली किस्त में लगभग 9 करोड़ किसानों को इसका फायदा पहुंचा था। इस योजना की किस्त 4 महीने के अंतराल में जारी की जाती है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि ये किस्त जून में जारी हो सकती है।
किन किसानों को मिल सकता है लाभ-
जिन किसानों ने भू-सत्यापन नहीं कराया है उन्हे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। यदि आपको इस योजना से लाभान्वित होना है तो ई-केवाईसी करवा लें। अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाएं वहां pmkisan.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन करें उसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. बायोमेट्रिक के जरिए भी आफ ईकेवाईसी कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे-
pmkisan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद ekyc का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें फिर आधार नंबर और कैप्चा डालें फिर आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दिए गए स्थान पर डालकर सबमिट कर दें। आप बायोमैट्रिक eKYC भी करा सकते हैं उसके लिए आपको सीएससी सेंटर जाना होगा फिर फिंगरप्रिंट के जरिए आप ईकेवाईसी करा सकते हैं।
बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम है या नहीं ऐसे करें चेक-
कई किसान ऐसे हैं जिन्हे ये भी नहीं पता होता कि उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है या नहीं.. इसे भी आप आसानी से चेक कर सकते हैं। आप pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं फिर वहां 'Beneficiary List' ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का ऑप्शन सेलेक्ट करें उसके बाद ‘Get Report' पर क्लिक कर अपना नाम देखें कि आपका नाम है या नहीं। अगर नहीं है तो अपडेट करा लें।
फार्मर रजिस्ट्री में भी नाम अनिवार्य-
अगर आप किसान है तो फार्मर रजिस्ट्री में भी आपका नाम होना जरूरी है क्योंकि केंद्र सरकार ने अब इसे भी जरूरी कर दिया है। आप सीएससी सेंटर जाएं और फॉर्मर रजिस्ट्री एप का इस्तेमाल करें फिर राज्य के पोर्टल पर लॉग इन करें और फॉर्म भरें। बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 19 किस्तें मिल चुकी है। पिछली किस्त फरवरी में ट्रांसफर की गई थी। इस योजना के जरिए किसानों के खातें में हर साल 6 हजार रूपए का भुगतान करती है जो किस्तों में होता है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती में आ रहे खर्चों पर सपोर्ट करना हैं।