NEET Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NTA ने जारी किए NEET के सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट, ऐसे करें चेक
NEET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की एंट्रेंस परीक्षा यानी NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट शहर और सेंटर्स के हिसाब से उपलब्ध है।
NEET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की एंट्रेंस परीक्षा यानी NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट शहर और सेंटर्स के हिसाब से उपलब्ध है। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोरकार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, neet.ntaonline.in पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं। सीधे स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिजल्ट जारी
18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक NEET UG 2024 का रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने परीक्षा एजेंसी से यह भी कहा था कि वे केवल स्कोर का खुलासा करें और छात्रों की पहचान का खुलासा न करें। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने हर शहर और सेंटर्स के हिसाब से अलग-अलग नतीजे जारी करने का निर्देश दिया था।
परीक्षा और परिणाम की जानकारी
इस साल NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके रिजल्ट 4 जून, 2024 को घोषित कर दिए गए थे। हालांकि, रिजल्ट में अनियमितताओं की बात सामने आने के बाद प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी, और इसके परिणाम 30 जून 2024 को घोषित किए गए थे। इस वर्ष लगभग 24 लाख उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जबकि 1563 अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल हुए थे।
पेपर लीक मामला
NEET UG 2024 के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को एम्स पटना से मेडिकल के चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया था। एम्स पटना के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि अगर छात्र दोषी पाए जाते हैं, तो मेडिकल संस्थान कार्रवाई करेगा।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
- exams.nta.ac.in या neet.ntaonline.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'NEET UG 2024 रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
- अपना स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
इस प्रकार, उम्मीदवार अपने रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं और आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार हो सकते हैं।