Neet Result 2024: सवालों में नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट, 67 स्टूडेंट को मिला 720 में 720 मार्क्स
Neet Result 2024:नीट यूजी परीक्षा में 67 कैंडिडेट ने 720 में से 720 अंक से रैंक 1 हासिल की है. वहीँ परिणाम आने के बाद से हंगामा मच गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी होने के आरोप लगाए गए है.
Neet Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 के नतीजे कल जारी कर दिए हैं. नीट यूजी परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस साल देशभर से लगभग 24 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिलाई थी. नीट यूजी परीक्षा में 67 कैंडिडेट ने 720 में से 720 अंक से रैंक 1 हासिल की है. वहीँ परिणाम आने के बाद से हंगामा मच गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी होने के आरोप लगाए गए है.
रिजल्ट में गड़बड़ी होने के आरोप
दरअसल, 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस परीक्षा को आयोजित कराया था. जिसका परिणाम मंगलवार 4 जून को जारी किया गया. 67 कैंडिडेट ने रैंक 1 हासिल की है. सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि टॉप करने वाले कई कैंडिडेट एक ही एक ही केंद्र के हैं. ये छात्र नजदीक के रोल नंबर वाले हैं. इनके परिणाम भी एक ही आये हैं. इनके नाम के आगे सरनेम भी नहीं लिखी हुए है. यहाँ पूरा का पूरा सेंटर ही मैनेज किया गया है. इस इसे सम्बंधित पीडीएफ का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
एक ही रोल नंबर के अभ्यर्थियों को 720 अंक
नीट एक्सपर्ट ने एक्स पर लिखा है "समान रोल नंबर सीरीज 2307010xxx, कोई सरनेम नही, सभी को 720/720 मार्क्स, इस पर NTA को स्पष्टीकरण की आवश्यकता है. एक यूज़र ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक परीक्षा केंद्र से कर्मबद्ध अभ्यर्थियों के 720 अंक आना प्रश्न चिन्ह है परीक्षा की पारदर्शिता पर हरियाणा के NEET परीक्षा केंद्र से कर्मबद्ध अभ्यर्थियों के पूरे अंक आयें हैं, क्या पूरा केंद्र ही मैनेज था. एडवोकेट अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने इस पर सवाल किये हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है परिणाम पर एक नज़र डालें, एक ही अनुक्रम रोल नंबर वाले 6 छात्रों को समान प्रतिशत मिला है कुछ गड़बड़ है.
67 कैंडिडेट्स के 720 अंक असम्भव
नीट के रिजल्ट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि 67 कैंडिडेट्स ने 720 में से 720 मार्क्स पाए. ये कैसे हो सकता है. साल 2023 में 2 स्टूडेंट्स, साल 2021 में तीन स्टूडेंट ने 720/720 नंबर लाया था. पहली बार 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 नंबर पाए हैं.
कुछ बच्चों के 718 और 719 नंबर
वहीं 69वीं रैंक पर आए कैंडिडेट ने 719 अंक हासिल किये हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट अनुसार ये संभव नहीं है. कुछ बच्चों के 718 और 719 नंबर आए हैं. इससे पता चलता है रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. NEET एग्जाम में 4-4 नंबर के 200 प्रश्न पूछे गए थे. जिनमे से 180 सवाल हल करने थे. एक जवाब गलत होने पर एक अंक काटा जाना था. अगर एक सवाल गलत होता है तो 719 नंबर मिलेंगे. और प्रश्न छोड़ा तो 716 अंक मिलेंगे. तो 718 नंबर किस आधार पर आये हैं. अंक देने के लिए किस गणित का उपयोग किया गया है. इस पर स्पष्टीकरण माँगा है.
NTA ने कही ये बात
इस सम्बन्ध में NTA ने सफाई दी है. 5 मई को हुई परीक्षा में कुछ बच्चों ने परीक्षा में समय बर्बाद होने को लेकर की नाराजगी जताई थी. मामले में कोर्ट के फैसले के बाद 13 जून, 2018 को तैयार किए गए नॉर्मलाइजेशन फार्मूले के तहत बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. इसके चलते मार्क्स 718 और 719 आये हैं.