MVA Bharat Bandh News Update: महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद को वापस लिया, जानिए क्या है वजह

MVA Bharat Bandh News Update: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने बालापुर में हुई घटना के विरोध में प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद के फैसले को वापस ले लिया है।

Update: 2024-08-23 17:43 GMT

MVA Bharat Bandh News Update: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने बालापुर में हुई घटना के विरोध में प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद के फैसले को वापस ले लिया है। यह निर्णय बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है, जिसमें कोर्ट ने बंद को असंवैधानिक करार दिया था। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले शनिवार को कलेक्टर ऑफिस के सामने बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास मौन प्रदर्शन करेंगे।

बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला

सामाजिक कार्यकर्ता और वकील गुणरत्न सदावर्ते और सुभाष झा द्वारा दायर जनहित याचिका में MVA के बंद को 'अवैध' करार दिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने बंद को असंवैधानिक बताते हुए इसे रोकने का आदेश दिया। उद्धव ठाकरे ने कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि वे बंद का आयोजन नहीं करेंगे, भले ही वह निर्णय उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

शरद पवार का बयान

शरद पवार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बदलापुर कांड में दो मासूम बच्चियों के साथ घिनौना जुर्म हुआ था, जिसके विरोध में यह बंद बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि यह बंद संविधान के मौलिक अधिकारों के तहत था, लेकिन कोर्ट के फैसले के कारण इसे वापस लिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News