Mumbai Ganeshotsav 2025 : यहाँ होंगे करोड़ों के "बप्पा", अब तक का सबसे बड़ा 474.46 करोड़ रुपये का होगा Insurance cover

Mumbai Ganeshotsav 2025: बीमा राशि के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह सोने-चांदी के गहनों की बढ़ती कीमत और ज्यादा से ज्यादा वॉलंटियर्स व पुजारियों को कवरेज में शामिल किया जाना बताया जा रहा है.

Update: 2025-08-21 14:39 GMT

Mumbai Ganeshotsav 2025 :  गणेशोत्सव् हमारे हिन्दू धर्म और हमारे देश के लिए बहुत बड़ा उत्सव है और इस उत्सव को खास बनाने के लिए छोटे से घर से लेकर बड़े-बड़े बंगलों और गली-मोहल्लों तक लाखों करोड़ों की तैयारी और साज-सज्जा में खर्च कर दिए जाते हैं. और इन्हीं साज-सज्जाओं के बीच अभी मुंबई शहर चर्चे पर है. मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं. \

गणेशोत्सव को लेकर इस बार मुंबई का जीएसबी सेवा मंडल चर्चे  में है. इस मंडल ने गणेशोत्सव के लिए अब तक का सबसे बड़ा इश्योरेंस कवर लिया है. पारस मंडल ने 474.46 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है. ये अब तक की सबसे बड़ी इश्योरेंस पॉलिसी है. पिछले साल 400 करोड़ रुपये का बीमा करवाया गया था.

बताया जा रहा है कि इस बीमा राशि के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह सोने-चांदी के गहनों की बढ़ती कीमत और ज्यादा से ज्यादा वॉलंटियर्स व पुजारियों को कवरेज में शामिल किया जाना बताया जा रहा है. यह ऑल-रिस्क इंश्योरेंस पैकेज न्यू इंडिया एश्योरेंस ने दिया है। इसमें सोना-चांदी और कीमती रत्न, पर्सनल एक्सीडेंट,आग और भूकंप से नुकसान और पब्लिक लाइबिलिटी यानी सार्वजनिक जिम्मेदारी जैसे जोखिम शामिल हैं.


सबसे बड़ा हिस्सा 375 करोड़ रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर


कुल बीमा राशि में सबसे बड़ा हिस्सा 375 करोड़ रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर है. जिसके दायरे में मंडल के वॉलंटियर्स, पुजारी, रसोइये, सेवक और सुरक्षा कर्मचारी आते हैं. इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये का पब्लिक लाइबिलिटी कवर पंडाल, स्टेडियम और भक्तों पर लागू होगा. वहीं, आयोजन स्थल के लिए 43 लाख रुपये का फायर और स्पेशल रिस्क कवर लिया गया है. आग और भूकंप से सुरक्षा के लिए 2 करोड़ रुपये का कवर पहले की तरह बरकरार रखा गया है.

67 करोड़ रुपये का ऑल-रिस्क कवर 

गहनों के लिए बीमा राशि में भी इस बार बड़ी छलांग लगी है. 67 करोड़ रुपये का ऑल-रिस्क कवर सिर्फ आभूषणों के लिए है, जबकि 2024 में यह 43 करोड़ और 2023 में 38 करोड़ रुपये था. मंडल अध्यक्ष अमित पाई के मुताबिक सोने-चांदी की कीमत बढ़ने और वॉलंटियर्स-पुजारियों को कवरेज में जोड़ने से पॉलिसी राशि बढ़ी है. गणपति बप्पा को इस बार 66 किलो सोने और 336 किलो चांदी के गहनों से सजाया जाएगा.मंडल का गणेशोत्सव 27 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा. इस बार दानदाताओं के लिए अलग से प्रवेश व्यवस्था की गई है और भीड़ प्रबंधन के लिए एक प्रोफेशनल एजेंसी की नियुक्ति की गई है.



43 लाख रुपये का फायर कवर


आयोजन स्थल के लिए 43 लाख रुपये का फायर और स्पेशल रिस्क कवर लिया गया है. आग और भूकंप से सुरक्षा के लिए 2 करोड़ रुपये का कवर पहले की तरह बरकरार रखा गया है.

दान देने वालों के लिए स्पेशल एंट्री


मंडल का गणेशोत्सव 27 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा. इस बार दानदाताओं के लिए अलग से प्रवेश व्यवस्था की गई है और भीड़ प्रबंधन के लिए एक प्रोफेशनल एजेंसी की नियुक्ति की गई है.

Tags:    

Similar News