Money Laundering Case: संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट में आप सांसद ने लगाए ये आरोप, जानिए पूरा मामला

Money Laundering Case: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत सोमवार (4 दिसंबर) को बढ़ा दी.

Update: 2023-12-04 09:57 GMT

Money Laundering Case: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत सोमवार (4 दिसंबर) को बढ़ा दी. सिंह की हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई है.

ईडी ने कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की है कि चार्जशीट को सीलबंद कवर में रखा जाए ताकि गवाहो की पहचान का खुलासा न हो. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गवाहों की पहचान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी जगह उनके छद्म नाम का इस्तेमाल की इजाजत मांगी है.

वहीं संजय सिंह ने आरोप लगाया कि चार्जशीट से जुड़ी जानकारी ईडी मीडिया को लीक कर रहा है. ये चार्जशीट मीडिया में पहले फाइल कर चुके हैं. कोर्ट में दाखिल होने से पहले मीडिया में सारी जानकारी आ चुकी है. उनके वकील ने कहा कि मीडिया में सारी जानकारी है. ये 60 पेज की चार्जशीट है.

Tags:    

Similar News