Manipur Violence: राहुल गांधी का पलटवार, बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा ने मणिपुर को जलाया

Rahul Gandhi Attack On PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आज जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा की वजह से ही पूर्वोत्तर राज्य जल रहा है। कांग्रेस नेता बोले कि प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही पीएम हैं।

Update: 2023-07-27 14:40 GMT

Manipur Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है और आरोप लगाया कि भाजपा नेता जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने पूर्वोत्तर राज्य में आग लगा दी है। कांग्रेस (Congress) के ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि मोदी कुछ चुनिंदा लोगों के ही प्रधानमंत्री हैं और उन्हें मणिपुर की महिलाओं के दर्द की कोई चिंता नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आप सभी ने देखा कि मणिपुर में क्या हो रहा है। आपने सोचा होगा कि जब कोई राज्य जल रहा हो, तो देश का प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलेगा। आप में से कई लोगों ने सोचा होगा कि प्रधानमंत्री कम से कम इंफाल के दौरे पर तो जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। आप सभी को आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी (PM Modi) आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही पीएम हैं। उनका मणिपुर से कोई वास्ता नहीं है, क्योंकि उनको पता है कि उनकी विचारधारा की वजह से ही मणिपुर में आग लगी है।

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केवल सत्ता में दिलचस्पी है और वह इसे पाने के लिए कुछ भी करेगी। सत्ता के लिए, वे मणिपुर को जला देंगे, वे पूरे देश को जला देंगे। उन्हें देश के दुख-दर्द की कोई परवाह नहीं है। RSS-BJP और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। साथ ही, राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जहां कांग्रेस की विचारधारा संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है। वहीं, RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों ने एक नाम चुना था इंडिया (INDIA)। यह नाम हमारे दिल से निकला था। जैसे ही हमने यह नाम चुना, पीएम मोदी ने इंडिया को गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा पीएम को इतना ज्यादा अहंकार हो गया है कि उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि वो इंडिया शब्द को गाली दे रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News