Manipur Lok Sabha Election: मणिपुर हिंसा: मणिपुर में वोटिंग के दौरान जमकर हुई फायरिंग, दहशत में मतदान केंद्र से भागे लोग

Manipur Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के मतदान केंद्र पर जमकर फायरिंग हुई है.

Update: 2024-04-19 08:04 GMT

Manipur Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के मतदान केंद्र पर जमकर फायरिंग हुई है. जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. गोलीबारी के बाद इलाके दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास की है. शुक्रवार को मतदान के लिए लोग कतार लगाकर खड़े थे. इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी से मतदान केंद्र में हडकंप मच गया. मतदान केंद्र बाहर निकल कर यहाँ वहां भागने लगे.बताया जा रहा है गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए हैं.

इसके अलावा और भी कई इलाकों में झड़प हुई है. इंफाल पूर्वी जिले के भमोन कम्पू में लगी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें तोड़ दी गयी है. फ़िलहाल इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. हर जगह पुलिस बल तैनात किये गए हैं.  

Tags:    

Similar News